डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले नकाबपोशों में से 1 गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Apr 28, 2017 - 12:40 PM (IST)

बटाला(बेरी): शांति नगर मोहल्ले में हुई डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले हथियारबंद नकाबपोशों में से एक युवक को थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने का समाचार प्राप्त हुआ है। इस संबंध में देर सायं प्रैस कॉन्फ्रैंस को संबोधित करते हुए डी.एस.पी. सिटी सुच्चा सिंह ने बताया कि विगत 25 अप्रैल को राजा रायदीप सिंह के घर पर 4 हथियारबंद नकाबपोश लुटेरे, जिनके पास तेजधार हथियार थे, अंदर आ घुसे और राजा रायदीप सिंह से मार-पिटाई करते हुए उसे कमरे में बंद कर दिया एवं कमरे की अलमारी में से 74,000 रुपए नकदी, सोने के गहने व 2 मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए थे जिस संबंध में पुलिस ने थाना सिविल लाइन में केस दर्ज करने के बाद लुटेरों की तलाश करनी आरंभ कर दी थी।

डी.एस.पी. सिटी ने बताया कि इसके बाद एस.एस.पी. दीपक हिलौरी के दिशा-निर्देशों एवं एस.पी. इन्वैस्टीगेशन गुरसेवक सिंह बराड़ के आदेशानुसार एस.एच.ओ. सिविल लाइन यादविंद्र सिंह के नेतृत्व में एस.आई. प्रकाश सिंह, ए.एस.आई. हरपाल सिंह व एस.आई. सुखविन्द्र सिंह एस.एच.ओ. सिटी की ओर से पुलिस पार्टी सहित डकैती के मामले में शामिल कथित अभियुक्त जुगराज सिंह उर्फ जोगा पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी नानोहारनियां थाना कलानौर को आज गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस लाइन बटाला के निकट से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है जबकि इस दौरान वारदात समय लूटे गए 2 मोबाइल फोन भी बरामद कर लिए गए हैं तथा इससे पूछताछ जारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News