बिजनैसमैन के घर पर लाखों की चोरी, अब पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2017 - 05:26 PM (IST)

लुधियाना: थाना डाबा के इलाके कबीर नगर में गत दिवस बिजनैसमैन के घर हुर्इ चोरी को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। घटने के 3 बाद भी तक पुलिस अब तक खाली हाथ है। 


गौरतलब है कि  रविवार शाम लगभग 7 बजे सभी पारिवारिक सदस्य घर को ताला लगाकर साले के घर संतोख नगर, शिवपुरी चले गए थे। रात 11 बजे जब वापस आए तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ था और अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा देख वे सभी दंग रह गए। मेन गेट का ताला तोड़कर दाखिल हुए चोर लगभग 48 तोले सोने के आभूषण, 80 हजार की नकदी ले गए। उन्होंने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन किया। 


शुरूआती जांच में पुलिस को मेन गेट के पास से 2 इंजैक्शन बरामद हुए हैं। जो इस तरफ इशारा करते हैं कि चोरी करने से पहले चोरों ने नशा किया है। वहीं घर के मालिक ने बताया कि घर की बैक साइड पर एक खाली प्लाट है। जहां हर समय युवक बैठकर नशे के इंजैक्शन लगाते रहते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News