2 लाख की लूट मामले में पुलिस के हाथ नहीं लगा ठोस सुराग

punjabkesari.in Sunday, Oct 15, 2017 - 02:27 PM (IST)

लुधियाना (पंकज): गिल रोड स्थित दाना मंडी में स्थित एक्सपोर्टर के कार्यालय से वीरवार रात्रि हथियारबंद लुटेरों द्वारा वर्कर को गंभीर रूप से घायल करके की गई 2 लाख रुपए की लूट के मामले में जुटी शिमलापुरी पुलिस के हाथ अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं लगा है।

सी.सी.टी.वी. फुटेज व अन्य पहलुओं को खंगालने में लगी पुलिस लुटेरों की तादाद को लेकर ही असमंजस में है। वीरवार रात्रि 7.45 बजे तेजधार हथियारों से लैस मुंह पर रूमाल लपेटे लुटेरों ने कृष्ण कुमार नामक कर्मी को गंभीर रूप से घायल करके नकदी वाला बैग छीन लिया था।

इस मामले की जांच में जुटी पुलिस किसी पूर्व कर्मचारी की संलिप्ता को लेकर भी शंकित है, क्योंकि मालिक के निकलने के चंद मिनटों बाद लुटेरों का कार्यालय में घुसना इस बात की तरफ इशारा करता है कि लुटेरों को मालिक के निकलने व दफ्तर में कृष्ण कुमार के अकेले होने का पता था, क्योंकि लुटेरों की संख्या ज्यादा होने के बावजूद वारदात को अंजाम देने के लिए महज 2 लुटेरे ही पहली मंजिल पर बने दफ्तर में घुसे थे, जबकि अन्य नीचे ही खड़े रहे। पुलिस विभिन्न पहलुओं को आधार बनाकर मामले की जांच में जुटी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News