RSS नेता के हत्यारों का सुराग देने वाले को 50 लाख र्इनाम, मिलेगी सब-इंस्पेक्टर की नौकरी

punjabkesari.in Thursday, Oct 19, 2017 - 02:03 PM (IST)

लुधियानाः  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यकर्ता रविंद्र गोसाईं की अज्ञात हमलावरों द्वारा हत्या संबंधित हत्यारों का सुराग देने वालों को सरकार और पंजाब पुलिस की तरफ से र्इनाम देने का ऐलान किया गया है। 

PunjabKesari


सरकार ने ऐलान किया है कि जो भी इन कातिलों की कोई सुराग देगा उसे 50 लाख रुपए का नकद र्इनाम और साथ ही सब-इस्पेक्टर की नौकरी मिलेगी। साथ ही सरकार ने यह भी कहा कि जानकारी देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

PunjabKesariगौरतलब है कि पंजाब के लुधियाना में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता की  दो बाइक सवारों ने गोली मारकर हत्या कर दी। संघ का कार्यकर्ता सुबह शाखा से लौट रहा था। पुलिस ने बताया कि रवींद्र गोसाईं जिनकी उम्र 60 वर्ष थी, को कैलाश नगर इलाके में गोली मार दी गई. वह शाखा से अपने घर जा रहे थे। पुलिस का कहना है कि रवींद्र को काफी करीब से गोली मारी गई थी। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News