अकाली-भाजपा ने 10 वर्षों में बेरोजगार पंजाबियों की फौज खड़ी कर दी : वीरभद्र

punjabkesari.in Thursday, Feb 02, 2017 - 10:36 AM (IST)

पठानकोट/सुजानपुर(शारदा): हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने पठानकोट व सुजानपुर क्षेत्रों में फेरी दौरान प्रदेश की अकाली-भाजपा सरकार पर निशाना साधा तथा पंजाब की बदहाली के लिए सीधे रूप से उन्हें जिम्मेदार ठहराया। वीरभद्र पठानकोट के मीरथल व सुजानपुर की बिजली ग्राऊंड में पंजाब की जनता से मुखातिब होने आए थे। उन्होंने कहा कि 10 साल पहले तक पंजाबी सूबा देश का सबसे खुशहाल राज्य था परन्तु जबसे अकाली-भाजपा सरकार सत्ता में आई है, शूरवीरों व पीर-फकीरों की धरती खुशहाली का दामन छोड़ बदहाली के गड्ढे में आ गिरी है।


उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश जहां औद्योगिक संस्कृति से दिनों-दिन गुलजार व प्रफुल्लित हो रहा है वहीं हिमाचल से सटे पंजाब के पठानकोट व सुजानपुर क्षेत्र के उद्योग मंदी की मार की जद में आ गए हैं। गठबंधन सरकार ने इन क्षेत्रों के लिए कोई नीति नहीं अपनाई। अकाली-भाजपा सरकार ने 10 वर्षों में बेरोजगार पंजाबियों की फौज खड़ी कर दी है। उन्होंने कहा कि अब भी समय रहते अगर पंजाब की जनता न जागी तथा गठबंधन सरकार को बाहर का रास्ता न दिखाया गया तो अगले कुछ वर्षों में पंजाब की और भी बुरी दुर्गति होनी तय है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News