अकाली सरकार द्वारा खोले सेवा केंद्र होंगे बंद ,खुलेंगे कॉमन सर्विस सैंटर

punjabkesari.in Saturday, May 27, 2017 - 01:51 PM (IST)

पटियालाः केंद्र सरकार ने जिले के अलग-अलग गांव के युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए कॉमन सर्विस सैंटर खोलने की तैयारी की जा रही है। इन सेंटर्स पर पास के गांव के नौजवानों को रखा जाएगा। जिन्हें कंप्यूटर की जानकारी होगी। सैंटर पर काम करने के लिए उम्मीदवार का 10वीं 12वीं पास होना जरूरी है। इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट  cscpunjab.com पर अपना फार्म भरकर अप्लाई कर सकते हैं।  

 

यह फैसला इसलिए लिया जा रहा है क्योंकि राज्य सरकार के खोले गए सेवा केंद्र बंद होने जा रहे हैं। अकाली-भाजपा सरकार ने लोगों के पैसे सेवा केंद्र खोलने पर खर्च कर दिया थे। जिले में 144 सेवा केंद्र खोले गए हैं। चर्चा है कि बीएल इंटरनैशनल कंपनी के घाटे में होने के कारण इन सेवा केंद्रों को बंद किया जा रहा है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News