इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट कार्यालय की सवा एकड़ जमीन पर बनेगा शॉपिंग काम्पलैक्स

punjabkesari.in Tuesday, Dec 27, 2016 - 08:33 AM (IST)

जालंधर (पुनीत): स्काइलार्क चौक के पास स्थित इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट कार्यालय वाली सवा एकड़ जमीन पर शॉपिंग काम्पलैक्स बनाने की योजना तैयार हो रही है, ताकि ट्रस्ट की इंकम बढ़ाई जा सके, इसके लिए मल्टी स्टोरी शॉपिंग काम्पलैक्स के कुछ हिस्से की दुकानों की नीलामी भी करवाई जा सकती है। इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट का कार्यालय 94.97 एकड़ सूर्या एन्क्लेव एक्सटैंशन में शिफ्ट किया जा रहा है, जिसके चलते ट्रस्ट का दफ्तर खाली हो जाएगा। मौजूदा दफ्तर मुख्य सड़क पर होने के साथ-साथ जिमखाना क्लब के सामने स्थित है, जिसके चलते जमीन की वैल्यू अधिक है। ट्रस्ट को इस स्थान पर मोटी इंकम शुरू हो सकती है। बताया जाता है कि वित्तीय तंगी से गुजर रहे ट्रस्ट ने अपनी इंकम बढ़ाने के लिए  योजना तैयार करनी शुरू कर दी है, जिसमें ट्रस्ट कार्यालय की जमीन पर शॉपिंग काम्पलैक्स बनाने के साथ-साथ अन्य योजनाएं भी शामिल हैं। 

 

सूर्या एन्क्लेव एक्सटैंशन में ट्रस्ट के नए बन रहे दफ्तर से ट्रस्ट को अच्छी आमदनी होने की उम्मीद है।ट्रस्ट अधिकारियों का कहना है कि नए बनने वाले इस 4 मंजिला कार्यालय में 2 मंजिलें ट्रस्ट अपने पास रखेगा, जबकि शेष 2 मंजिलें किराए पर दी जाएंगी। ट्रस्ट का यह कार्यालय आधुनिक सुविधाओं को मद्देनजर रखकर बनाया जाएगा, इसमें अंडरग्राऊंड पार्किंग, लिफ्ट जैसी सुविधा होगी। नए दफ्तर के पास ट्रस्ट द्वारा गैस्ट रूम भी बनाए जाने की योजना विचाराधीन है। ट्रस्ट के ई.ओ. जतिन्द्र सिंह ने कहा कि ट्रस्ट अपनी इंकम को बढ़ाने के लिए मल्टी काम्पलैक्स शॉपिंग काम्पलैक्स बनाने के साथ-साथ इस जमीन का किसी अन्य ढंग से भी इस्तेमाल कर सकता है। चूंकि अब ट्रस्ट कार्यालय शिफ्ट हो जाएगा, इसलिए मौजूदा कार्यालय वाली जमीन का इस्तेमाल कमर्शियल रूप से करके ट्रस्ट अपनी आमदनी बढ़ाएगा। 
  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News