काश! सभी अकाली नेता मास्टर तारा सिंह के मार्ग पर चलते : सिद्धू

punjabkesari.in Sunday, Jun 25, 2017 - 10:56 AM (IST)

अमृतसर(महेन्द्र): पंजाब सरकार द्वारा पंथक नेता मास्टर तारा सिंह की याद में राज्य स्तरीय समागम करवाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे स्थानीय निकाय पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने मुख्य मंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की तरफ से घोषणा की कि जल्द ही अमृतसर में मास्टर तारा सिंह जी के परिवार की इच्छानुसार उनकी यादगार बनाई जाएगी जोकि हमारी मौजूदा और आने वाली पीढिय़ों को देश एवं राष्ट्र के लिए न्यौछावर करने की प्रेरणा देगी। मास्टर तारा सिंह पंथ के ऐसे नेता थे, जिन्होंने अपनी सारी उम्र निजी हितों एवं पार्टीबाजी से ऊपर उठ कर पंथ के भले और एकजुटता के लिए कार्य करते हुए गुजार दी थी। उन्होंने कहा कि आज विधान सभा में वह जब भी किसी अकाली नेता को देखते हैं, तो उनसे राजनीतिक तौर पर लडऩे को मन करता है, लेकिन मास्टर तारा स्ंिाह जैसे अकाली नेताओं के चरण-स्पर्श करने को मन करता है, इसलिए काश! सभी अकाली नेता मास्टर तारा स्ंिाह के मार्ग पर चलते।

अप्रत्यक्ष तौर पर बादल परिवार पर किया कटाक्ष
सिद्धू ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह का जिक्र करते हुए एक तरह से अप्रत्यक्ष तौर पर बादल परिवार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि शहीद भगत सिंह की न तो बड़ी-बड़ी फैक्टरियां थीं, न बड़े-बड़े होटल और न ही बड़ी-बड़ी बसें, फिर भी आज हम सभी उन्हें उनकी उनकी महान सोच व देश के लिए दी गई उनकी महान कुर्बानी की वजह से ही याद करते हैं। उन्होंने कहा कि आज राजनेताओं पर से समाज का विश्वास उठता जा रहा है जिसे बहाल करने की बहुत ही जरूरत है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र स्ंिाह द्वारा पंजाब को नशामुक्त करने संबंधी उनके द्वारा लिए प्रण पर बोलते हुए सिद्धू ने कहा कि कुछ दिनों की बात है, पंजाब में न नशा बेचने वाले दिखाई देंगे और न ही कहीं कोई नशा दिखाई देगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News