सिद्धू केबल नेटवर्क संचालकों पर बरसे

punjabkesari.in Saturday, Jun 24, 2017 - 09:15 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने शनिवार को नगर निकायों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि केबल संचालक शहर की संपत्ति का दुरुपयोग नहीं करें। यहां जारी एक बयान के अनुसार स्थानीय सरकार मामलों के मंत्री ने सभी नगर निगमों के आयुक्तों, नगर परिषदों या नगर पंचायतों के कार्यकारी अधिकारियों और शहरी स्थानीय निकायों के क्षेत्रीय उप निदेशकों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि नगर की संपत्तियों का इस्तेमाल करने वाले कानून का पालन करें। 

सिद्धू ने कहा कि यह बात शुक्रवार को विधानसभा में उनके संज्ञान में लाई गई कि केबल नेटवर्क संचालक भूमिगत केबल डालने के दौरान सड़क, जलापूर्ति और सीवर नेटवर्क समेत नगर अवसंरचना को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहर की संपत्ति का इस्तेमाल करने वालों को संबंधित निगम, परिषद, नगर पंचायत और स्थानीय शहरी निकाय से अनुमति लेने की जरुरत होती है।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News