स्मार्ट सिटी की सड़कों के किनारे अब नजर नहीं आएगा मलबा

punjabkesari.in Saturday, Dec 16, 2017 - 10:14 AM (IST)

लुधियाना(हितेश) : स्मार्ट सिटी की सड़कों के किनारे मलबा नजर आने की समस्या आने वाले दिनों में खत्म हो जाएगी, जिसके तहत नगर निगम ने कंस्ट्रक्शन एंड डैमोलिशन वेस्ट मैनेजमैंट प्लांट लगाने की योजना को सोमवार हुई मीटिंग के दौरान हरी झंडी दे दी है। महानगर में सड़कों के किनारे खाली पड़ी जगह या ग्रीन बैल्ट में ऐसे मलबे की भरमार लगी हुई है, जो लोगों द्वारा किसी बिल्डिंग के निर्माण के दौरान निकालकर गिराया जाता है, जिससे शहर की सुंदरता पर तो दाग लगता ही है, हरियाली भी प्रभावित होती है। उस समस्या के हल के लिए स्मार्ट सिटी के तहत कंस्ट्रक्शन एंड डैमोलिशन वेस्ट मैनेजमैंट प्लांट लगाने की योजना बनाई गई है। इस प्लांट में मलबे से इंटरलाकिंग टाइलें, रोड जालियां, सीवरेज मैनहोल, कर्व चैनल, अवरोध, कंक्रीट साइन बोर्ड बनेंगे। इस प्रोजैक्ट को एग्जीक्यूटिव कमेटी की सैद्धांतिक तौर पर पहले से ही मंजूरी मिल चुकी है और अब डी.पी.आर. पास करवाने के लिए स्टेट लैवल टैक्नीकल कमेटी के पास भेजी जाएगी, जिसके बाद टैंडर लगाने की कार्रवाई की जाएगी।

नक्शा पास करते समय वसूली जाएगी कलैक्शन फीस
इस योजना के तहत मलबा उठाने के लिए बाकायदा कंपनी द्वारा लोगों से कलैक्शन फीस वसूली जाएगी, जिसके लिए लोग वैसे तो कंपनी को खुद भी सूचित कर सकेंगे। वहीं, कोई नक्शा पास करवाने के लिए आने के समय ही बिल्डिंग से एरिया के हिसाब से निकलने वाले मलबे की कलैक्शन फीस वसूलने का प्रस्ताव भी तैयार किया जा रहा है।

मनाही के बावजूद कूड़े का वजन बढ़ाने के लिए मलबा उठाती रही ए टू जैड कंपनी
इस मामले का एक रोचक पहलू यह है कि कंस्ट्रक्शन एंड डैमोलिशन वेस्ट मैनेजमैंट प्लांट लगाने का प्रस्ताव पास करने से पहले निगम ने ए टू जैड कंपनी के साथ मीटिंग की तो बात सामने आई कि उसके एग्रीमैंट भी मलबा उठाने का जिम्मा शामिल था, लेकिन रेट तय न होने के कारण नगर निगम ने ए टू जैड को ऐसा करने से मना कर दिया था। इसके बावजूद कंपनी ने मलबा उठाना जारी रखा। इसे कूड़े का वजन बढ़ाने के रूप में देखा जा रहा है। अब सी एंड डी प्लांट लगने के बाद यह गोरखधंधा पूरी तरह बंद हो जाएगा। इसे लेकर नगर निगम ने ए टू जैड कंपनी से क्लीयरैंस ले ली है कि वो बाद में एग्रीमैंट को लेकर कोई विवाद नहीं खड़ा करेगी। 


देश का चौथा होगा लुधियाना का प्लांट
अफसरों की मानें तो इस समय सिर्फ दिल्ली में ही एक कंस्ट्रक्शन एंड डैमोलिशन वेस्ट मैनेजमैंट प्लांट चल रहा है और वहां दूसरा प्लांट लगने का काम अभी शुरू हुआ है। यही स्टेटस बीकानेर में लगने वाले प्लांट का है। इस लिहाज से लुधियाना में लगने वाला प्लांट देश का चौथा प्लांट होगा। 

पब्लिक प्लेस पर मलबा गिराने वालों पर जुर्माना लगाने की बनेगी पालिसी
हालांकि पब्लिक प्लेस पर मलबा गिराने की मनाही पहले से ही है और ऐसा करने वालों पर जुर्माना लगाने के नियम भी हैं, लेकिन उस पर अमल नहीं हो रहा। अब कंस्ट्रक्शन एंड डैमोलिशन वेस्ट मैनेजमैंट प्लांट लगाने के बाद मलबा गिराने वालों पर जुर्माना लगाने को लेकर निगम द्वारा अलग से पालिसी बनाई जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News