धुंध की वजह से बिगड़े हालात, कई ट्रेनें रद्द, प्लेटफार्म पर रूके हजारों यात्री

punjabkesari.in Tuesday, Nov 14, 2017 - 10:09 PM (IST)

फिरोजपुर(आनंद): धुंध की वजह से रेल टै्रफिक सुधरने का नाम नही ले रहा है ओर लगातार घंटो लेट हो रही गाडिय़ों की वजह से जहां बड़े रेलवे स्टेशनों पर हजारों यात्री फंसे हुए है वहींं यात्री अपना आरक्षण रदद करवा कर खचाखच तथा लेट हो रही गाडिय़ों में जाने को मजबूर हो रहे है। धुंध की वजह से फाजिल्का-दिल्ली (14732), हावड़ा-श्रीगंगानगर (13007), दिल्ली-श्रीगंगानगर (12481), दिल्ली-रोहतक (14323/14324), जमूतवी-अजमेर (12414) को 14 नवंबर के लिए रदद किया गया वहीं सही समय पर ट्रेंनों के न पहुंचने की वजह से कई खास ट्रेंनों को 15 तथा 16 नवंबर को रदद करने के आदेश जारी किए गए हैं।

 

15 नवंबर को यह गाडिय़ां रहेगी रदद-
धुंध की वजह से रेलवे की ओर से अमृतसर-नई दिल्ली (12460), नई दिल्ली-जालंधर(14681), अजमेर-जमूतवी (12413) को 15 नवंबर को रदद किया गया है।

 

यह गाडिय़ां 16 नवंबर के लिए रहेगी रदद-
इसके अलावा श्रीगंगानगर-हावड़ा (13006) को 16 नवंबर के लिए रदद किया गया है। 

 

नई दिल्ली-जालंधर आशिंक तौर पर रहेगी रदद-
नई दिल्ली से जालंधर आने वाली गाड़ी संख्या (14681) का नई दिल्ली से अंबाला तक का सफर करने की वजह से जालंधर-नई दिल्ली (14682) 15 नवंबर को जालंधर से अंबाला तक का सफर तय करेगी ओर यह गाड़ी अंबाला ओर नई दिल्ली के बीच रदद रहेगी।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News