27 बैंकों की 125 शाखाओं में कामकाज रहा ठप्प

punjabkesari.in Wednesday, Mar 01, 2017 - 07:57 AM (IST)

भटिंडा(पायल): यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के आह्वान पर समूह बैंकों के कर्मचारियों व अधिकारियों ने जनविरोधी बैंकिंग सुधारों के विरोध में एक दिवसीय अखिल भारतीय हड़ताल की और माल रोड स्थित यूनियन बैंक समक्ष धरना देकर नारेबाजी की। हड़ताल के चलते जिले में 27 बैंकों की करीब 125 शाखाओं में कामकाज ठप्प रहने से लगभग 700 करोड़ रुपए का कारोबार प्रभावित हुआ। हड़ताल के कारण आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि हड़ताली कर्मियों ने लोगों को दरपेश असुविधा हेतु खेद भी जाहिर किया परन्तु मांगें पूरी करवाने हेतु हड़ताल को जरूरी बताया। 

बैंकों पर ताले, ए.टी.एम. पर लाइनें
जहां हड़ताल के कारण बैंकों पर ताले लगे रहे, वहीं पैसा निकलवाने हेतु ए.टी.एम. पर लोगों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। दोपहर होते ही तमाम ए.टी.एम्स भी खाली हो गए, जिस कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लोग एक ए.टी.एम. से दूसरे ए.टी.एम. पर चक्कर काटने को मजबूर हुए। हड़ताल के चलते मंगलवार को ए.टी.एम्स में पैसे नहीं डाले गए, जबकि बुधवार को भी स्थिति ऐसी ही बनी रहने की संभावना है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News