जानिए पेपर देने गई छात्रा क्यों नहीं पहुंची स्कूल, परिजनों में खौफ

punjabkesari.in Thursday, Mar 23, 2017 - 11:24 AM (IST)

पठानकोट(शारदा): ढाकी क्षेत्र में 14 वर्षीय छात्रा 9वीं कक्षा का पेपर देने के लिए घर से सुबह 8 बजे निकली थी, लेकिन उसके स्कूल न पहुंचने से परिजनों में खौफ है। छात्रा के गुम होने की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। नगर व आसपास के क्षेत्रों में उसकी तलाश में पुलिस पार्टियां जुट गईं।  वहीं, लापता लड़की के परिजनों ने भी आशंका जाहिर की कि वे अपनी बेटी की आंखों के इलाज हेतु अमृतसर जाते थे। इस दौरान वे हरिमंदिर साहिब में ठहरते थे। पुलिस को लड़की की तलाश का अपुष्ट सुराग लगते ही श्री हरिमंदिर साहिब परिसर से संलग्न पुलिस चौकी को मैसेज पहुंचाकर इस बाबत सूचित किया गया। दूसरी ओर अमृतसर स्थित गलियारा पुलिस थाने की ओर से भी छानबीन की जा रही है। 

 डी.एस.पी. : डी.एस.पी. सिटी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने सभी जगह पर अलर्ट कर दिया, जिसके बाद उन्हें गुरदासपुर से एक व्यक्ति का फोन आया कि स्कूल ड्रैस में बताए गए हुलिए के अनुसार एक लड़की बस से जा रही थी तो उन्होंने उससे पूछा कि आप कहां जा रही हो तो उसने बताया कि वह अमृतसर जा रही है। उन्होंने पूछा कि वह स्कूल ड्रैस में क्यों है तो उसने बताया कि उसका पेपर देने हेतु परीक्षा केन्द्र अमृतसर में बना है। डी.एस.पी. ने आश्वासन देते हुए कहा कि पुलिस लड़की को शीघ्र ढूंढ लेगी। इस दौरान डी.एस.पी. ने कहा कि लापता छात्रा अपनी मर्जी से गई है क्योंकि लापता हुई छात्रा की सहपाठी से इस संबंध में जानकारी हासिल करके ऐसी आशंका सामने आई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News