विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी के गेट को लगाया ताला

punjabkesari.in Tuesday, Mar 21, 2017 - 07:46 AM (IST)

पटियाला(जोसन, लखविन्द्र): पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला में सैकुलर यूथ फैडरेशन ऑफ इंडिया (सैफी) पार्टी के विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी के मेन गेट पर 2 घंटे के लिए ताला लगाकर रोष प्रदर्शन किया। इसके बाद लाइब्रेरी तक रोष मार्च निकाला गया। पंजाबी यूनिवर्सिटी के प्रधान गुरप्रीत सिंह और यूनिवर्सिटी इंचार्ज परमजीत सिंह ने कहा कि पिछले 9 साल के दौरान यूनिवर्सिटी में वित्तीय घपले हुए हैं। अब प्रशासन विद्यार्थियों की फीसों में वृद्धि करने की सोच रहा है जिसको सहन नहीं किया जाएगा।

पार्टी के पूर्व प्रधान हरविन्द्र संधू ने कहा कि वाइस चांसलर ने अपने हित के लिए बादल सरकार को मैरीटोरियस स्कूल के लिए 6 एकड़ यूनिवर्सिटी की जमीन दी और अपनी एक्सटैंशन ली तथा यूनिवर्सिटी को कभी अपना नहीं समझा, जिस कारण आज यूनिवर्सिटी की वित्तीय हालत काफी खराब है। यूनिवर्सिटी ने पंजाब सरकार से मांग की कि इस मामले की विजीलैंस जांच करवाई जाए। इस मौके पर संदीप ढिल्लों, करणजीत, गुरजीत बराड़, अमरवीर सरहाली, सीतू हंजरा, गुरलाल सिंह सरपंच चपड़ आदि उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News