पंजाब के सरकारी व सहायता प्राप्त स्कूलों के विद्यार्थियों का होगा मुफ्त इलाज

punjabkesari.in Friday, Nov 24, 2017 - 09:18 AM (IST)

मानसा (जस्सल): पंजाब हैल्थ सिस्टम कार्पोरेशन ने राज्य के समूह सरकारी व सहायता प्राप्त स्कूलों के विद्याॢथयों का मुफ्त इलाज पी.एच.एस.सी. अस्पताल में करने की हिदायतें जारी की हैं। 


एक सरकारी वक्ता ने बताया कि पंजाब हैल्थ सिस्टम कार्पोरेशन ने राज्य के समूह सिविल सर्जन, मैडीकल सुपरिंटैंडैंट एम.के.एच. पटियाला, सी.एच. जालंधर व समूह मैडीकल कमिश्नर्ज को भेजे पत्र नं.-पी.एच.एस.सी./डी.पी.एफ./2017/3842-3892 (20 नवम्बर-2017) द्वारा समूह सरकारी व सहायता प्राप्त स्कूलों के विद्यार्थियों का मुफ्त इलाज पी.एच.एस.सी. अस्पताल में करने की हिदायतें जारी की हैं।


 ये हिदायतें नैशनल स्कूल हैल्थ प्रोग्राम अधीन जारी की गई हैं, जो नैशनल हैल्थ मिशन का भाग हैं। अब सरकारी व सहायता प्राप्त स्कूलों के सभी विद्यार्थी इसका लाभ ले सकेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News