किसान ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट बरामद

punjabkesari.in Thursday, Apr 27, 2017 - 08:28 AM (IST)

पटियाला/सनौर (जोसन) : सनौर के वार्ड नंबर 5 में किसान सुरिंद्र सिंह की हुई मौत को लेकर विवाद खड़ा हो गया है, परिवार के मैंबरों ने इस मौत को खुदकुशी बताया है और सुसाइड नोट सनौर पुलिस को सौंपा है, जबकि दूसरी ओर सनौर पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट में कुछ भी साफ नहीं है इसलिए डाक्टरी रिपोर्ट के बाद ही अगली कार्रवाई की जा सकती है। किसान सुरिंद्र सिंह के पुत्र कर्मजीत सिंह ने बताया कि गत रात्रि उनके पिता का शव खेतों में से मिला और वे उनको तुरंत अस्पताल लेकर गए, जहां पुलिस ने उनको मृत करार दिया और जब सुूूबह वे संस्कार करने से पहले अपने पिता का किरयाकर्म कर रहे थे तो उनकी जेब में से सुसाइड नोट निकला, जिसमें उन्होंने अपने ही 2 रिश्तेदारों जिनमें एक पंजाब पुलिस में ही उच्च अधिकारी है, को आरोपी बनाया है।

उन्होंने लिखा है कि इन दोनों के कारण ही वह जीवनलीला समाप्त कर रहे हैं। किसान सुरिंद्र सिंह के पारिवारिक मैंबरों का कहना है कि पुलिस अभी कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही है। दूसरी ओर सनौर पुलिस के एस.एच.ओ. विजय कुमार का कहना है कि उन्होंने सुसाइड नोट को बड़ी बारीकी से देखा है, इसमें सीधे तौर पर यह नहीं लिखा कि मेरी मृत्यु के लिए उक्त दो व्यक्ति जिम्मेदार हैं। इसलिए पुलिस ने 174 की कार्रवाई कर दी है और शव का पोस्टमार्टम भी डाक्टरों के बोर्ड से करवाया गया है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News