रोते हुए पिता बोला : पैसे होते तो दूर नहीं होता बेटा

punjabkesari.in Saturday, Apr 29, 2017 - 10:43 AM (IST)

तलवंडी साबो(मुनीश): तलवंडी साबो के गांव नंगला में आर्थिक तंगी के चलते किसान के इकलौते बेटे ने 11वीं कक्षा का दाखिला भरने में असमर्थ होने पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस दौरान पीड़ित पिता ने विलाप करते कहा कि अगर मेरे पास पैसे होते तो मेरा पुत्र हाथ से न जाता, क्योंकि उनके पुत्र ने स्कूल की दाखिला फीस भरने में असमर्थ होने पर ही उक्त कदम उठाया है। वहीं किसान संगठनों ने पंजाब सरकार से पीड़ित किसान की आॢथक मदद की गुहार लगाई व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की। जानकारी के अनुसार गांव नंगला के किसान बिक्कर सिंह के पास एक कनाल जमीन है और वह ठेके पर जमीन लेकर कृषि करता है।  पिछले समय दौरान कृषि घाटे का धंधा होने कारण उस पर 5 लाख रुपए का कर्जा चढ़ गया था।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News