मजाक बन कर रह गया ‘स्वच्छ भारत ’ अभियान

punjabkesari.in Wednesday, Dec 21, 2016 - 11:58 AM (IST)

नाभा(जैन) : इस रियासती नगरी में अनेक स्थानों पर गंदगी व कूड़े-कर्कट के ढेर लगे हुए हैं, जिस कारण बदबू फैल रही है। ए क्लास नगर परिषद ने गंदगी उठाने का 37 लाख रुपए वार्षिक का ठेका दे रखा है परंतु नियमों, शर्तों के अनुसार कार्य न होने के कारण डेंगू पैर पसार रहा है। गत 56 वर्षों से नालों की सफाई मानसून आने से पूर्व करवाई जाती थी परंतु अब दिसम्बर माह में बरसाती नाले की सफाई क्यों करवाई जा रही है समझ से बाहर है।  

 

उधर स्वच्छ भारत अभियान नगर में मजाक बनकर रह गया है। सिनेमा रोड क्षेत्र में लोगों की जिंदगी नर्क बन चुकी है। गंदा पानी सड़कों पर है। परिषद प्रधान चुनाव के मौके पर इंका ने गठजोड़ को समर्थन दिया था, जिस कारण नगर निवासी दोनों को बराबर का जिम्मेदार मानते हैं। कांग्रेसी नेताओं ने बेनामी ठेके ले रखे हैं, जिस कारण बीमारियां फैल रही हैं। अब आप नेताओं ने ठेका रद्द करवाने हेतु अल्टीमेटम दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News