बल्ला राम नगर की हालत हो सकती है बद से बदतर !

punjabkesari.in Tuesday, Mar 21, 2017 - 01:52 PM (IST)

भटिंडा: भाजपा के स्वच्छ भारत अभियान पर तब रोना आ जाता है, जब कही गंदगी फैली हो या सीवरेज ओवरफ्लो होकर लोगों के लिए मुसीबत बना हो। जैसे कि कुछ दिनों से बल्ला राम नगर की मुख्य सीवरेज पाइप बंद हो गई और इलाके की मुख्य सड़क पर गंदा पानी भर चुका है, जबकि पिछले क्षेत्रों में ओवरफ्लो शुरू हो चुका है। वैसे तो अकाली-भाजपा सरकार अपने कार्यकाल दौरान प्रधानमंत्री की स्वच्छ भारत अभियान का गुणगान ही करती रही है परन्तु इस तरफ ध्यान देना जरूरी नहीं समझा। जिस कारण इसके विकास कार्य कई जगह से लोगों के लिए मुसीबत बन रहे हैं। नगर निगम भटिंडा में तो अभी भी अकाली-भाजपा ही है, जिसकी हालत बहुत अच्छी नजर नहीं आ रही। 

मुख्य रोड से लोगों का गुजरना मुश्किल
6 लेन बरनाला बाइपास सड़क निर्माण अधीन है। ठेकेदारों की लापरवाही के कारण रेता और बजरी सीवरेज की पाइपों में फंस रहा है जिस कारण बल्ला राम नगर की मुख्य सीवरेज पाइप बंद हो गई है। नतीजे के तौर पर बल्ला राम नगर की मुख्य रोड गंदे पानी में डूब गई है, जहां से लोगों का गुजरना मुश्किल हो गया है। अगर इस समस्या का हल करने की कोशिश न की गई तो मुख्य सीवरेज का पाइप खोलने के लिए एक बड़ा गड्ढा खोदना पड़ेगा, जिस कारण बरनाला बाईपास और बल्ला राम नगर का ट्रैफिक कई दिनों के लिए बंद हो जाएगा, जोकि और भी बड़ी समस्या है। बल्ला राम नगर की सभी गलियां और साथ लगते क्षेत्रों में सीवरेज ओवरफ्लो होना शुरू हो गया है। अगले 2-3 दिनों में सभी गलियों में गंदा पानी भरने की संभावना बन गई है। क्षेत्र में बदबू भी फैलने के कारण बीमारियां फैलने का खतरा बन सकता है। इस संबंधी मेयर बलवंत राए नाथ ने कहा कि समस्या बहुत गंभीर है। इसलिए वह जल्दी ही जरूरी कदम उठाएंगे। रेता और बजरी फंसने से उक्त सीवरेज पाइप बंद हुई है जिसके हल के लिए वह टीमें तैनात कर रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News