नाममात्र वेतन पर काम करने को मजबूर टीचर

punjabkesari.in Monday, Jul 24, 2017 - 10:27 AM (IST)

पटियाला(जोसन): पिछले लंबे समय से अपनी सेवाएं रैगुलर करवाने के लिए संघर्ष कर रही 5178 मास्टर कैडर यूनियन पंजाब की पटियाला इकाई ने धरना देकर अपनी मांगें पूरी करने की मांग की है। उधर धरने में आकर ही अधिकारियों ने अध्यापकों से मैमोरैंडम लिया।

जिला प्रधान ने कहा कि 5178 अध्यापक पिछले 3 साल से नाममात्र 6 हजार रुपए प्रति माह तनख्वाह पर सेवाएं निभा रहे हैं। इन अध्यापकों को शिक्षा विभाग द्वारा नवम्बर 2014 में 3 साल के लिए ठेके पर रखा गया था और नियुक्ति पत्र की शर्तों के मुताबिक 3 साल पूरे होने पर रैगुलर किया जाना है। विभाग का यह आम रिवाज है कि रैगुलर करने का प्रोसैस पूरा होने में 6 महीने का समय लगता है जबकि 5178 अध्यापकों के रैगुलर होने में सिर्फ 3 महीने बाकी हैं परंतु अभी तक सरकार द्वारा अपेक्षित नोटीफिकेशन जारी नहीं किया गया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News