पंजाब विधानसभा में कैंसर के मरीजों के हैरान करते तथ्य आए सामने

punjabkesari.in Thursday, Mar 22, 2018 - 12:40 PM (IST)

चंडीगढ़ (रमनदीप सोढी): कैंसर जैसी नामुराद बीमारी दिनों -दिन पंजाब में अपने पैर पसार रही है। खास कर मालवा में कैंसर का कहर ज्यादा देखा गया है। महंगे इलाज कारण गरीब मरीजों के पास कोई  समाधान नहीं बचता, जिससे इस बीमारी से निजात पाई जा सके। पंजाब विधानसभा के बजट सैशन दौरान कैंसर के मरीजों की संख्या के हैरान करते तथ्य सामने आए हैं। वास्तव में कांग्रेसी विधायक दविन्दर सिंह घुबाया ने सेहत तथा परिवार भलाई मंत्री ब्रह्म मोहिंद्रा को सवाल किया था कि पंजाब में कैंसर के जिला स्तर पर कितने मरीज हैं और इन मरीजों के इलाज के लिए सरकार क्या कर रही है। उन्हों ने यह भी सवाल किया था कि हर एक मरीज को कितनी सरकारी सहायता दी जा रही है।

 

इसके जवाब में ब्रह्म मोहिंदा ने कहा कि सूबे में कैंसर के मरीजों की संख्या बताना संभव नहीं है परन्तु 'मुख्यमंत्री कैंसर राहत फंड कोष स्कीम' के अंतर्गत साल 2011 से 2017 तक रजिस्टर्ड हुए कैंसर के मरीजों की कुल संख्या करीब 56,440 है। उन्होंने मरीजों की जिला वाइज संख्या का विवरण भी दिया, जिसमें बरनाला में कैंसर के सबसे ज्यादा 11,999 मरीज पाए गए। सेहत मंत्री ने बताया कि 'मुख्यमंत्री पंजाब कैंसर राहत कोष स्कीम' के अंतर्गत पंजाब के वह निवासी, जो कैंसर की बीमारी से पीड़ित हैं, उन्हों डेढ़ लाख रुपए तक की कैशलेस सहायता दी जाती है। उन्होंने बताया कि सूबा सरकार की तरफ से इस बीमारी की रोकथाम और इसे बेहतर सुविधाएं देने के मकसद के लिए कैंसर एंड ड्रग एडिक्शन ट्रीटमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर फंड एक्ट  लाया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News