लंदन के पहले मुस्लिम मेयर श्री हरिमन्दिर साहिब में हुए नतमस्तक

punjabkesari.in Wednesday, Dec 06, 2017 - 01:01 PM (IST)

अमृतसरः  लंदन के मेयर सादिक खान इस वक्त भारत दौरे पर हैं। वे पहले मुस्लिम मेयर हैं जो श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक हुए। माथा टेकने के उपरांत सादिक खान ने लंगर छका और लंगर पकाने की सेवा भी निभाई । एस.जी.पी.सी. ने उन्हें श्री हरिमंदर साहिब का माडल, सिरोपा और धार्मिक किताबें भेंट कर सम्मानित किया। श्री दरबार साहिब नतमस्तक होने के बाद उन्होंने जलियांवाला बाग नरसंहार के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की  और साथ ही  कहा कि अब वक्त आ गया है कि ब्रिटिश सरकार इस नरसंहार के लिए माफी मांगे।

 

सादिक खान ने ये बात स्वर्ण मंदिर की विजिटर्स बुक में लिखी है। उन्होंने लिखा कि ब्रिटिश सरकार को 1919 में जलियांवाला में हुई दुःखद घटना के लिए माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि उनके लिए जलियांवाला आना एक अद्भुत अनुभव रहा है। उन्होंने लिखा 'जलियांवाला बाग आने का अनुभव अद्भभूत है और यहां जो त्रासदी हुई थी उसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता।' सादिक वहां के 'शहीदों का कुआं' देखने भी गए। 

 

इससे पहले वे दिल्ली में भी कई जगह गए जहां वो अक्षरधाम टेम्पल गए और महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल के छात्रों से मिले थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News