ड्यूटी के दौरान मिसबिहेव करने वाले थानेदार व हवलदार लाइन हाजिर

punjabkesari.in Wednesday, Mar 01, 2017 - 11:33 AM (IST)

जालंधर (प्रीत): ड्यूटी के दौरान पब्लिक से मिसबिहेव करने वाले ट्रैफिक स्टाफ के थानेदार व हवलदार को ए.सी.पी. ट्रैफिक दिग्विजय कपिल ने पुलिस लाइन का रास्ता दिखा दिया। थानेदार गुरबख्श सिंह और हवलदार कुलदीप सिंह को त्वरित प्रभाव से ट्रैफिक स्टाफ से हटा दिया गया है। शहर में सुचारू ट्रैफिक चलाने, लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ पुलिस-पब्लिक संबंधों को और बेहतर करने के लिए प्रयासरत ए.सी.पी. ट्रैफिक दिग्विजय कपिल को सूचना मिली थी कि ए.एस.आई. गुरबख्श सिंह व हवलदार कुलदीप सिंह का व्यवहार ड्यूटी के दौरान पब्लिक के साथ सही नहीं रहता।

उनके द्वारा वाहन चालकों से रुखा व्यवहार किया जाता है। ऐसी सूचना पर ए.सी.पी. दिग्विजय कपिल ने मामले की जांच खुद की और आरोप सही पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से ए.एस.आई. गुरबख्श सिंह व हवलदार कुलदीप सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। देर शाम पुष्टि करते हुए ए.सी.पी दिग्विजय कपिल ने कहा कि पुलिस पब्लिक की सेवा के लिए है। पुलिस कर्मी की तरफ से पब्लिक के साथ दुर्व्यवहार कतई बर्दाश्त नहीं होगा। ए.सी.पी. ने पब्लिक से भी सहयोग की अपील की।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News