डेरा सिरसा से समर्थन मांगने वाले नेता  धार्मिक सजा निभाने पहुंचे श्री दरबार साहिब

punjabkesari.in Friday, Apr 28, 2017 - 12:14 PM (IST)

अमृतसर  (ममता): अकाल तख्त साहिब की ओर से डेरा सच्चा सौदा से समर्थन मांगने के 44 आरोपियों में से जिन 21 को धार्मिक सजा सुनाई थी, ने बुधवार की देर रात लगभग 2.30 बजे सच्चखंड श्री हरिमंदिर साहिब में सजा के तौर पर परिक्रमा में सारागढ़ी गुरुद्वारे से लेकर श्री हरिमंदिर साहिब तक धुलाई की सेवा की।

 21 व्यक्तियों में से 20 अकाली दल से संबंधित सुरजीत सिंह रखड़ा, सिकंदर सिंह मलूका, अजीत सिंह शांत, दरबारा सिंह गुरु, परमिन्द्र सिंह ढींडसा, वरिन्द्र कौर, इन्द्रइकबाल सिंह, मंत्र सिंह बराड़, प्रकाश सिंह भट्टी, गुरप्रीत सिंह राजू, जीतमहेन्द्र सिंह, परमबंस सिंह, कंवलजीत सिंह रोजी बरकंदी, हरप्रीत सिंह कोटभाई, इकबाल सिंह झूंडा, ईशर सिंह मेहर व अन्य हैं, जबकि एक कांग्रेस पार्टी से। 


सेवा करने वालों में अकाली नेताओं या उनके समर्थकों की ओर से इस बात की किसी को भनक नहीं लगने दी गई। आज इससे संबंधित जब सजा भुगत रहे अकाली नेताओं को पूछा गया तो वे इस बात से कन्नी कतराते रहे। उन्होंने कहा कि वह अकाल तख्त को पूरी तरह समॢपत हैं और उनकी ओर से जो सजा सुनाई गई है, उसको सिर-माथे कबूल करते हुए निभा रहे हैं। श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से इन आरोपियों को 5 दिन की सेवा करने की सजा सुनाई गई। इसमें सफाई, परिक्रमा की धुलाई, जोड़े घर, लंगर घर, सेवा करने के अलावा कीर्तन सुनना है। इस उपरांत 501-501 रुपए की देग करवा कर अकाल तख्त के समक्ष क्षमा-याचना करना है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News