गुम हुए बच्चे को पुलिस ने 24 घंटों में ही ढूंढ कर परिजनों को सौंपा

punjabkesari.in Monday, Jun 26, 2017 - 10:36 AM (IST)

पठानकोट(शारदा, मनिन्द्र): मामून पुलिस ने गुम हुए 10 वर्षीय किशोर को महज 24 घंटों में ही ढूंढ कर परिजनों के हवाले कर दिया। जानकारी देते हुए मामून पुलिस के प्रभारी कुलदीप शर्मा ने बताया कि गत दिवस रछपाल कुमार निवासी बेदी बजरी कम्पनी पठानकोट ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उनके साले का लड़का लवली कुमार (10) पुत्र राजू निवासी पंचकूला (हरियाणा), जोकि उनके घर छुट्टियां काटने के लिए आया हुआ था, कल शाम साढ़े 5 बजे के करीब गली में खेलते समय अचानक गुम हो गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अलग-अलग टीमें गठित करके गुम हुए किशोर की तलाश शुरू कर दी। दोपहर करीब 3 बजे उक्त किशोर पुलिस को जसूर (हि.प्र.) से जाकर मिला जिसके बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया। उन्होंने बताया कि नगर से करीब 25 किलोमीटर दूर जसूर में उक्त किशोर कैसे पहुंचा, इस बाबत अभी पता नहीं चला है। पुलिस जांच कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News