बच्चे की पिटाई की शिकायत लेकर आई मां को अध्यापिका ने जड़ दिया थप्पड़!

punjabkesari.in Friday, Apr 21, 2017 - 09:16 AM (IST)

लुधियाना (विक्की): सरकारी प्राइमरी स्कूल ईशर नगर की ई.टी.टी. अध्यापिका पर एक महिला अभिभावक ने उसके बच्चे को बुरी तरह से पीटने का आरोप लगाकर पुलिस को ऑनलाइन शिकायत भेजी है। यही नहीं महिला अभिभावक ने आरोप लगाया है कि अध्यापिका ने कथित तौर पर उसके साथ भी दुव्र्यवहार करते हुए उसे भी थप्पड़ जड़ दिया। 


उधर, स्कूल में हुए इस हंगामे को लेकर हैड टीचर ने जिला शिक्षा अधिकारी एलीमैंटरी को भी सूचित किया, जिन्होंने जांच के लिए आज डिप्टी डी.ई.ओ. कुलदीप सिंह को स्कूल भेजा। डिप्टी डी.ई.ओ. कुलदीप सिंह ने बताया कि महिला अभिभावक ने आरोप लगाया है कि ई.टी.टी. टीचर ने बच्चे को इसलिए पीटा कि वह कक्षा में स्विच बोर्ड के साथ छेड़छाड़ कर रहा था, जबकि उसके मुंह पर निशान देख वह अध्यापिका से इस बारे पूछने आई तो अध्यापिका ने उसके साथ कथित दुव्र्यवहार करते हुए थप्पड़ मार दिया। उन्होंने कहा कि गुरुवार को भी स्कूल में उक्त मामले को लेकर खूब हंगामा हुआ।डिप्टी डी.ई.ओ. ने बताया कि मामले की जांच के लिए स्कूल के अध्यापकों एवं हैड टीचर के बयान लिए गए हैं। कल रिपोर्ट तैयार करके डी.ई.ओ. को सौंप दी जाएगी। उक्त अभिभावक ने मामले संबंधी पुलिस को भी ऑनलाइन शिकायत भेजी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News