गुरुद्वारा साहिब की गोलक ले उड़े चोर

punjabkesari.in Saturday, Apr 29, 2017 - 09:14 AM (IST)

खन्ना  (सुनील):गांव रोहणों खुर्द में अज्ञात चोरों ने गांव के गुरुद्वारा साहिब में चोरी करते हुए गोलक में रखे करीब 22 हजार रुपए पर हाथ साफ कर दिया, इसके साथ ही अज्ञात चोर गोलक पास के खेतों में फैंक कर फरार हो गए।  इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए प्रसिद्ध समाज सेवी और आर.टी.आई. वर्कर संतोख सिंह बैनीपाल ने बताया कि उनके गांव में स्थित गुरुद्वारा साहिब के लंगर हॉल की उसारी का काम चल रहा है। उसारी के चलते गुरुद्वारा साहिब के दरवाजे नहीं लगाए जाते थे। 


बैनीपाल के मुताबिक आज सुबह जब करीब 3.30 बजे वह रोज की तरह गुरुद्वारा साहिब में पहुंचे तो उन्होंने दरबार साहिब का मेन दरवाजा टूटा हुआ देखा। अंदर जाने पर देखा कि गुरुद्वारा साहिब की गोलक वहां से गायब थी। बैनीपाल की तरफ से गांव वासियों और कमेटी के सदस्यों को सूचित करने के साथ-साथ 181 पर भी अपनी शिकायत दर्ज करवाई गई। गांव वासियों और कमेटी के सदस्यों की तरफ से जब आस-पास चैक किया गया तो नजदीक ही एक खेत में से खाली गोलक मिल गई। चोरों ने गोलक में पड़े करीब 22 हजार रुपए लूट लिए थे और गोलक फैंक कर फरार हो गए थे। घटना की जानकारी मिलने पर ईसड़ू चौकी के इंचार्ज जगजीवन राम ने घटनास्थल का जायजा लिया। घटना की सूचना मिलते ही डी.एस.पी. जगविन्द्र चीमा, एस.एच.ओ. सदर गुरमेल सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ पहुंचे। उनकी तरफ से गुरुद्वारा साहिब में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों को  कब्जे में लेते हुए संतोख सिंह बैनीपाल के बयानों पर अज्ञात कथित चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News