अध्यापकों के पद खाली होने से बंद होने की कगार पर यह स्कूल

punjabkesari.in Friday, Jun 23, 2017 - 02:51 PM (IST)

घनौली (शर्मा): रूपनगर जिले के 17 सरकारी सहायता प्राप्त (एडिड) स्कूलों में अध्यापकों व अन्य कर्मचारियों के बड़े स्तर पर पद खाली होने के कारण ये स्कूल बंद होने की कगार पर हैं। जिले में कुल 298 (239 टीचिंग तथा 59 नॉन-टीङ्क्षचग) मंजूरशुदा पदों में से 174 (142 टीचिंग तथा नॉन-टीचिंग 32) रिक्त पड़े हैं, जिस कारण इन स्कूलों में शिक्षा प्रबंध बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।

जिले के सीनियर सैकेंडरी एडिड स्कूलों में प्रिंसीपलों के पद खाली पड़े हैं, जबकि हाई स्कूलों में सिर्फ एच.डी.एन. हाई स्कूल भनुपली तथा जी.एम.एन. स्कूल रूपनगर में ही पक्के तथा रैगुलर अध्यापक तैनात हैं व जिले के शेष स्कूलों में गत लंबे समय से कार्यकारी मुख्य अध्यापक/प्रिंसीपल ही कार्य चला रहे हैं। इतने पद खाली होने के कारण स्कूल प्रबंधकों को स्कूल चलाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News