गांवों को सुंदर बनाना है तो छप्पड़ों से हो शुरूआत

punjabkesari.in Sunday, Sep 17, 2017 - 11:48 AM (IST)

गढ़शंकर(शोरी): विधानसभा क्षेत्र गढ़शंकर के लगभग सभी गांवों में छप्पड़ों की बद से बदतर हालत से जहां प्रत्येक गांव में गंदे पानी की उचित निकासी न होने से समस्या बनी रहती है वहीं यहां खड़े रहने वाला पानी गांव की सुंदरता को खराब करता है। ऊपर से मच्छरों की पैदावार व मच्छरों से पैदा होने वाली बीमारियों का खतरा अलग से मंडराता है।

जब से देश आजाद हुआ है तब से आम लोग यह प्राय: सुनते रहते हैं कि गांवों के छप्पड़ की सफाई के लिए सरकार ने ग्रांट दी है। समय-समय पर छप्पड़ के नाम पर दी जाने वाली ग्रांटों के बावजूद छप्पड़ों की यदि स्थिति आज तक नहीं सुधरी तो इसका साफ मतलब यह निकलता है कि या नीति ठीक नहीं या नीयत। यूं आम गांव निवासी अब तो यह जरूरी समस्या समझते मानो मन मार चुके हैं और नेतागणों से इस संबंधी कोई विनती तक नहीं करते। यह बात अलग है कि जिन की राजनीति या जेब गर्म इससे होती होगी वे इसकी बात करते हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News