CP ने ट्रैफिक विभाग में किया फेरबदल, 60 फीसदी कर्मी बदले

punjabkesari.in Friday, Mar 24, 2017 - 12:23 PM (IST)

लुधियाना (राम/सुरिन्द्र): महानगर के पुलिस कमिश्नर कुंवर विजय प्रताप सिंह द्वारा आदेशों की तामिल न करने पर रिटायर किए गए 3 ट्रैफिक कर्मियों का मामला डी.जी.पी. ऑफिस तक पहुंच चुका है। बताया जा रहा है कि ट्रैफिक कर्मियों को डी.जी.पी. ऑफिस से कोई राहत मिल सकती है लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि किसी भी अधिकारी ने नहीं की। उधर पुलिस कमिश्नर ने ट्रैफिक पुलिस की 60 फीसदी फोर्स को बदल दिया है। प्रमुख चौकों में सही ढंग से कार्य न करने के कारण इन्हें थानों में तैनात किया जाएगा। 

बता दें कि बीते मंगलवार को एक युवती का चालान व दुव्र्यवहार करने के कारण पुलिस कमिश्नर कुंवर विजय प्रताप सिंह ने ए.एस.आई. कुलविन्द्र सिंह, ए.एस.आई. दविन्द्र सिंह के साथ ट्रैफिक विभाग के मुख्य मुंशी नीलकंठ को रिटायर कर दिया था जबकि पुलिस कमिश्नर ने अभी 3 दिन पहले ही चालान न करने के आदेश दिए थे। हालांकि रिटायर किए गए कर्मियों ने खुद को निर्दोष बताया था लेकिन उनकी एक न चली। तीनों ट्रैफिक कर्मियों का हिसाब बना कर उनकी बनती सैलरी उनके बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी गई। ए.डी.सी.पी. ट्रैफिक ध्रुव दहिया ने बुधवार सुबह ही सारी ट्रैफिक फोर्स को पुलिस लाइंस में बुला लिया था। तीन ट्रैफिक कर्मियों को रिटायर करने के बाद सारी फोर्स में रोष फैल गया। हालांकि ट्रैफिक कर्मी इस फैसले के खिलाफ रोष जताना चाह रहे थे लेकिन अनुशासन में बंधे होने के कारण वह एेसा न कर पाए। दूसरी तरफ पुलिस कमिश्नर कुंवर विजय प्रताप सिंह का कहना था कि उन्होंने ट्रैफिक पुलिस को एक माह तक चालान न करने के आदेश दिए थे, लेकिन फिर भी ट्रैफिक कर्मियों ने किसी साजिश के तहत चालान कर सिस्टम को भेद दिया। पुलिस कमिश्नर के अनुसार वह नगर के लोगों को एक माह का समय देना चाहते हैं कि वह खुद ही ट्रैफिक नियमों पर अमल करना शुरू कर दें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News