रोड टैक्स 50 प्रतिशत तक बढ़ाने पर ट्रक ऑप्रेटर यूनियनों ने किया विरोध

punjabkesari.in Wednesday, Sep 13, 2017 - 10:22 PM (IST)

पटियाला(परमीत): पंजाब सरकार ने प्रदेश में ट्रकों के लिए रोड टैक्स में 50 प्रतिशत तक वृद्धि कर दी और राज्य की ट्रक ऑप्रेटर यूनियनों ने सरकार के फैसले का विरोध करते हुए इसको व्यापार विरोधी और लोक विरोधी कदम करार दिया है। 

ऑल पंजाब ट्रक ऑप्रेटर यूनियन के प्रदेश प्रधान हैप्पी संधू ने कहा कि सरकार ट्रक ऑप्रेटरों का व्यापार खत्म करने पर तुली हुई है। उन्होंने बताया कि ट्रक ऑप्रेटर तिमाही आधार पर रोड टैक्स अदा करते हैं। जो टैक्स 6 टायरों वाले ट्रक के लिए 1750 रुपए था, अब वह बढ़ाकर 2375 रुपए तिमाही कर दिया गया है। इसी तरह 10 टायरों वाले ट्रक के लिए टैक्स 2500 रुपए से बढ़ाकर 3750 रुपए और 12 टायरों या इससे अधिक वाले ट्रक के लिए 4500 रुपए से बढ़ाकर 5500 रुपए तिमाही कर दिया गया है। यह वृद्धि 50 प्रतिशत से ज्यादा है जिस कारण ट्रक ऑप्रेटरों का कामकाज बुरी तरह प्रभावित होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News