अनजाने में भारत में प्रवेश करने वाले पाकिस्तानी नागरिक को वापस स्वदेश भेजा

punjabkesari.in Monday, Mar 20, 2017 - 09:08 PM (IST)

चंडीगढ़: सद्भावना का परिचय देते हुए सोमवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने 50 वर्षीय एक पाकिस्तानी नागरिक को उसके देश भेज दिया। यह पाकिस्तानी नागरिक अनजाने में रविवार को सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में घुस आया था। 

बीएसएफ के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि 19 मार्च को बीएसएफ के जवानों ने फिरोजपुर सेक्टर में नूरवाला सीमा चौकी पर एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा था। यह पाकिस्तानी नागरिक अनजाने में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर सीमा सुरक्षा बाड़ के पास भारतीय क्षेत्र में घुस गया था। 

अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान रेंजर्स ने सोमवार को संपर्क किया और मानवीय आधार पर उन्हें पाकिस्तानी नागरिक को सौंप दिया गया। बीएसएफ अधिकारी ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल, पंजाब फ्रंटियर ने वर्ष 2017 में भारतीय क्षेत्र में भूलवश आने वाले पांच पाकिस्तानी नागरिकों को अब तक पाकिस्तान रेंजर्स के सुपुर्द किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News