कभी सुनते थे यहां बैठ कर लोगों का दर्द, आज छाया सन्नाटा

punjabkesari.in Friday, Apr 28, 2017 - 12:52 PM (IST)

पठानकोट (आदित्य): विनोद खन्ना ने 1998 में गुरदासपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ा था। हर बार चुनावों में उनके विरोधियों की ओर से क्षेत्र के लोगों को कहा जाता था कि विनोद खन्ना पंजाब की पृष्ठभूमि से नहीं बल्कि वह मुम्बई से हैं, लेकिन विनोद खन्ना ने अपने विरोधियों को करारा जवाब देते हुए संसदीय क्षेत्र हलका गुरदासपुर के अधीन आते पठानकोट के स्याली रोड पर अपना खूबसूरत आशियाना बनाकर यह साबित कर दिया कि उन्हें अपने हलके की जनता के प्रति कितना प्यार है। पंजाब केसरी के प्रतिनिधि विनोद खन्ना की मृत्यु का समाचार सुनने के पश्चात जब सांसद के निवास स्थान पर पहुंचे तो देखा कि घर के बाहर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ था तथा जिस कुर्सी पर बैठकर वह लोगों की समस्याओं को सुनते थे, वह खाली पड़ी थी।

हलके में पहुंचने दौरान विनोद खन्ना द्वारा अपने कार्यालय में जिन किताबों व कम्प्यूटर का प्रयोग किया जाता था, वे भी आज उनकी राह देख रहे थे। विनोद खन्ना के बड़े ही नजदीकी दोस्त डा. के.डी. सिंह व प्रसिद्ध उद्योगपति जगत मोहन अग्रवाल ने कहा कि सांसद खन्ना के साथ जहां उनकी गहरी दोस्ती थी वहीं उन्होंने अपने कार्यकाल दौरान हलके के लिए जो विकास कार्यों को करवाया तथा जो अगले प्रोजैक्ट करवाए जाने थे, उसके बारे में वे उनसे फोन पर या स्वयं उनसे मिलकर बातचीत करते रहते थे। 7 माह पहले जब इस प्रतिनिधि द्वारा पंजाब केसरी ग्रुप की डायरी विनोद खन्ना को दी गई तो उन्होंने उक्त डायरी को बड़े ही चाव के साथ लेते हुए कहा कि पंजाब केसरी ग्रुप के संस्थापक स्व. श्री लाला जगत नारायण जी द्वारा देश को दी गई अमूल्य सेवाओं के चलते ही आज इस ग्रुप का नाम पूरे देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी चरम सीमा पर है। खन्ना के निधन पर सुजानपुर के विधायक दिनेश सिंह बब्बू, पूर्व विधायक अश्विनी शर्मा, पूर्व मंत्री मास्टर मोहन लाल, भाजपा नेता सतीश महाजन, अनिल रामपाल, रोहित पुरी सहित भाजपा के कई दिगगज नेताओं ने शोक व्यक्त किया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News