विशु हत्याकांड में फरार ससुर, सास ने किया अदालत में सरैंडर

punjabkesari.in Wednesday, Mar 22, 2017 - 01:31 PM (IST)

राजपुरा: कस्तूरबा पुलिस चौकी के इंचार्ज भिंदर सिंह ने बताया कि विशु रानी हत्याकांड मामले में फरार चल रहे ससुर बलदेव राज, सास कांता रानी ने कोई रास्ता न बचता देख राजपुरा की अदालत में सरैंडर कर दिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करने के बाद अदालत में पेश किया जहां अदालत ने दोनों को 1 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 19 के श्री गणेश मंदिर के पास रहने वाली विशु रानी (22) की शादी अप्रैल 2016 में विकास नगर निवासी विजय कुमार के साथ हुई थी, लेकिन शादी के बाद ससुराल पक्ष की तरफ से विशु रानी से मारपीट की जाती थी जिस पर नवम्बर महीने में पंचायती समझौता होने के बाद विशु रानी को ससुराल में भेज दिया गया। इसके बाद भी ससुराल पक्ष की तरफ से मारपीट करना जारी रहा परंतु इस दौरान पति विजय कुमार ने बताया कि विशु रानी अचानक गायब हो गई है। 

परिवार वालों ने विशु रानी की इधर-उधर तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला लेकिन बाद में पिता राज कुमार को यकीन हो गया कि पति विजय कुमार ने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर उसकी बेटी विशु रानी की हत्या करने के बाद लाश को खुर्द-बुर्द कर दिया है। राजपुरा पुलिस की ओर से 21 फरवरी को विजय कुमार, ससुर बलदेव राज, सास कांता रानी, ननद निशा, देवर सहित 5 लोगों के खिलाफ हत्या करने, आपराधिक साजिश रचने, लाश को खुर्द-बुर्द करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया गया। विजय कुमार से पूछताछ करने पर सामने आया कि विजय कुमार ने गांव खेड़ी गंडिया से गुजरने वाली नरवाणा भाखड़ा नहर में विशु रानी की धक्का देकर हत्या कर दी है। उसकी लाश नरवाणा भाखड़ा नहर के जनसूई हैड से बरामद हुई थी। जिस पर पुलिस ने विजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन हत्याकांड मामले में आरोपी ससुर बलदेव राज, सास कांता रानी, ननद निशा रानी, देवर फरार चल रहे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News