गांववासियों ने दी स्कूल को ताला लगाने की चेतावनी, जानें क्या है कारण

punjabkesari.in Friday, May 19, 2017 - 12:07 PM (IST)

बालियांवाली(शेखर): गांव मंडी कलां के सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में खाली पड़ीं अध्यापकों पद भरने व स्कूल का कलस्टर खत्म करने को लेकर गांववासियों स्कूल को 19 मई को ताला लगाने की चेतावनी दी है। नगरवासियों ने कहा कि प्रिंसीपल सहित अध्यापकों की 13 पोस्टें खाली पड़ी हैं और स्कूल में क्लर्क भी नहीं है। कलस्टर स्कूल होने कारण स्कूल के 3-4 अध्यापकों को डाक के कार्य से राहत नहीं मिलती, जिस कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।  नगरवासियों ने बताया कि इस संबंधी जिला शिक्षा अफसर को मिलकर अवगत करवा दिया है लेकिन अभी तक कोई भी हल नहीं किया गया। 

बच्चों के अभिभावकों, किसान यूनियन के नेताओं, पूर्व सरपंच सुखदेव सिंह ढिल्लों, दर्शन सिंह फौजी, बलराज सिंह, हाकम सिंह, काका सिंह, पार्षद गुरदीप सिंह, पार्षद गुरविंद्रजीत सिंह दीपू, पार्षद महिंद्र सिंह, पार्षद हरफूल सिंह ने मांग की है कि खाली पदों को जल्द भरा जाए, स्कूल का कलस्टर तोड़ा जाए या फिर क्लर्क की पोस्ट भरी जाए। अगर सरकार व विभाग ने इस तरफ ध्यान न दिया तो कल 20 मई को स्कूल को नगर वासियों द्वारा ताला लगाया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News