मैरिज पैलेसों, होटलों और रैस्टोरैंट मालिकों में छाई खुशी की लहर

punjabkesari.in Monday, Jun 26, 2017 - 01:07 PM (IST)

बरनाला (विवेक सिंधवानी, गोयल): नैशनल व स्टेट हाईवे पर बने मैरिज पैलेसों, होटलों, रैस्टोरैंट व ढाबों आदि में पंजाब सरकार द्वारा शराब परोसने की दी छूट से कुछ कारोबारियों के मुरझाए चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई है। जिला पैलेस एसो. के अध्यक्ष कुलदीप सूद, सुरेन्द्र मित्तल सीनियर उपाध्यक्ष, भूषण सिंगला महासचिव व अन्य मैंबरों ने पंजाब सरकार का तह दिल से धन्यवाद किया है।

अध्यक्ष कुलदीप सूद ने कहा कि पंजाब सरकार की कैबिनेट बैठक में शराब पिलाने को मंजूदी दे दी गई है। जल्द ही नोटीफिकेशन जारी करके जिलों के आबकारी विभाग को भेज दिए जाएंगे। विभाग द्वारा जो परमिट आदि जारी नहीं किए जाते थे अब इनको परमिट जारी करने में किसी प्रकार की मुश्किल नहीं आएगी। सूद ने कहा कि बहुत सारे रैस्टोरैंट व ढाबों वालों को जो हाईवे सड़क पर स्थित हैं, भारी आर्थिक घाटे का सामना करना पड़ रहा था। 

आमतौर पर जो लोग कारों आदि से लंबा सफर करते हैं, वे रास्ते में कहीं न कहीं रुककर कुछ समय के लिए ताजा होने हेतु रुकते थे। इस कारण ढाबे, रैस्टोरैंट आदि वालों को कुछ न कुछ कमाई भी हो जाती थी व कुछ मनचले युवक 1-2 पैग या बीयर पीकर अपनी थकावट उतार लेते थे। सरकार द्वारा शराब परोसने के मिले इस आदेश से चारों तरफ खुशी का माहौल पैदा हो गया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News