हम तब तक टिक कर नहीं बैठेंगे जब तक स्पीकर को कुर्सी से नहीं उतारा जाता: सुखबीर

punjabkesari.in Friday, Jun 23, 2017 - 12:57 AM (IST)

चंडीगढ(पराशर): शिरोमणि अकाली दल ने कहा है कि विधानसभा स्पीकर राणा के.पी. सिंह ने असैंबली में बाऊंसरों को सिख विधायकों की पगडिय़ां उछालने और रौंदने का हुकम देकर सिख कौम का अपमान किया है। पार्टी ने यह भी कहा है कि स्पीकर ने यह अफसोसनाक हरकत महज अपने कांग्रेसी आकाओं को खुश करने के लिए की है। 

अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि सिख विधायकों की आवाज को दबाने की खातिर उनकी पगडिय़ों को उछालने का आदेश देने के लिए राणा के.पी. सिंह सिख इतिहास के पन्नों में नादरशाह के.पी. के तौर पर जाना जाएगा। उन्होंने कहा कि स्पीकर ने सिख धर्म और सभ्याचार की बेइज्जती की है। हम इस संंबंध में उनके खिलाफ राष्ट्रीय अनुसूचित जाति कमीशन के पास शिकायत दर्ज करवाएंगे और उनके खिलाफ मोर्चा लगा कर उन्हें ओहदा छोडऩे के लिए मजबूर करेंगे। सुखबीर ने कहा कि वह तब तक टिक कर नहीं बैठेंगे जब तक यह सब कुछ करवाने वाले स्पीकर को कुर्सी से नहीं उतारा जाता।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News