13000 प्राइमरी स्कूलों और 48 कॉलेजों में मिलेगी वाई-फाई की सुविधा: कैप्टन

punjabkesari.in Tuesday, Jun 20, 2017 - 12:28 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब सरकार अगले शैक्षिक सैशन से सरकारी स्कूलों के सभी विद्यार्थियों के लिए मुफ्त पाठ्य पुस्कतें देगी और सरकार की तरफ से शिक्षा सुधार में प्राइमरी शिक्षा के नींव को मजबूत करने के लिए सरकारी स्कूलों में प्री-प्राइमरी, नर्सरी और एल.के.जी. कक्षाएं शुरू की जाएंगी। इसके अलावा राज्य के 13000 प्राइमरी स्कूलों और 48 सरकारी कालेजों में मुफ्त इंटरनेट की सुविधा भी मुहैया करवाई जाएगी। मुख्यमंत्री कैप्टन ने विधानसभा में सोमवार को यह ऐलान करते हुए कहा कि स्कूली शिक्षा में सुधार उनकी सरकार की प्रमुख प्राथमिकता में शामिल है और इसलिए फंडों की कमी नहीं आने दी जाएगी। साथ ही चालू वित्तीय साल के दौरान 5 नए कालेज भी राज्य में स्थापित किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार द्वारा राज्य में शिक्षा के प्रसार के लिए डिजिटल शिक्षा प्रोग्राम शुरू किए जाएंगे। स्मार्ट क्लास, कंप्यूटर हार्डवेयर और मुफ्त इंटरनेट की सुविधा 13000 प्राइमरी स्कूलों में दी जाएगी, जबकि स्कूलों के सभी रिकार्ड को डिजिटल तरीके के साथ संभालने का काम पहले ही प्रगति के अधीन है। कैप्टन सिंह ने कहा कि स्कूलों में बिजली, फर्नीचर, शौचालाए, खेल मैदान आदि की सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए विशेष फंड की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी को पढ़ाई के माध्यम के तौर पर चुनने की छूट दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News