अमृतधारी महिला के कपड़े फाड़ बनाया MMS ,6 लोगों पर मामला दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Oct 11, 2017 - 08:37 AM (IST)

सुल्तानपुर लोधी(सोढी): थाना सुल्तानपुर लोधी पुलिस ने इन्द्रजीत कौर पत्नी सुखदेव सिंह निवासी कर्मजीतपुर के बयानों पर उससे मारपीट, छेड़छाड़ करने, कपड़े फाडऩे व अश्लील हरकतें करने की मोबाइल पर एम.एम.एस. बनाने के आरोप में एक महिला सहित 7 के विरुद्ध धारा 323/324/354/506/148/149 आई.पी.सी. तहत केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार गांव कर्मजीतपुर में जमीन पर कब्जा करने के चलते विवाद दौरान घटित घटनाक्रम में शामिल कथित आरोपियों बलविन्द्र सिंह पुत्र गुरबचन सिंह निवासी गांव मोखे, गुरप्रीत सिंह पुत्र बलविन्द्र सिंह निवासी मोखे व उसकी पत्नी मनप्रीत कौर, बलविन्द्र सिंह बीरा पुत्र करनैल सिंह निवासी अमरजीतपुर, अवतार सिंह पुत्र जसविन्द्र सिंह निवासी अमरजीतपुर, गुलजार सिंह पुत्र शिंगारा सिंह निवासी अमरजीतपुर पक्के कोठे के विरुद्ध दर्ज हुए केस उपरांत थाना सुल्तानपुर लोधी की पुलिस उक्त कथित आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। 

पीड़िता की केसकी व सिरी साहिब भी उतारा
थाना सुल्तानपुर लोधी के इंस्पैक्टर सर्बजीत सिंह ने बताया कि इन्द्रजीत कौर (44) ने पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया है कि उसका पति सुखदेव सिंह धान कटवाने के लिए गत 4 अक्तूबर को गांव कर्मजीतपुर गया था, पर शाम होने पर भी वापस नहीं आया। इस दौरान जब उसने अपने पति को फोन किया तो उसने फोन तो रिसीव किया पर कोई बात नहीं हुई।

जबकि फोन पर काफी शोर व गाली-गलौच की आवाजें आ रही थीं व हमारा धान काट लेने की धमकियां भी सुनाई दे रही थीं, इस पर मुझे यकीन हो गया कि दूसरी पार्टी बलविन्द्र सिंह निवासी मोखे वगैरह से झगड़ा हो रहा है, इस उपरांत मैं अपने स्कूटर पर सवार होकर रात 8 बजे गांव कर्मजीतपुर अपनी जमीन पर पहुंची। इन्द्रजीत कौर ने बताया कि जब मैंने मोबाइल की टार्च जलाकर देखा तो वहां बलविन्द्र सिंह पुत्र गुरबचन सिंह व उनके साथ अन्य उक्त साथी लाठियां वगैरह लेकर खड़े थे। बलविन्द्र सिंह मोखे ने बुरी तरह मारपीट कर मुझे घायल कर दिया और इस दौरान बलविन्द्र सिंह ने मेरा गातरा व सिरी साहिब उतार लिए तथा फिर उक्त लोगों ने साथियों सहित उससे छेड़छाड़ करते हुए कपड़े फाड़ दिए।

वहीं बलविन्द्र ने मेरे साथ अश्लील हरकतें की, जिसकी गुलजार सिंह व बलवीर सिंह ने अपने-अपने मोबाइल पर वीडियो भी बनाई। पीड़िता ने बताया कि शोर सुनकर मेरा पति भी मौके पर आ गया जिसके साथ 2 अन्य साथी भी थे, जिनको देखकर उक्त सभी अपने हथियारों सहित वहां से भाग निकले और उसके पति ने उसे सिविल अस्पताल सुल्तानपुर लोधी में दाखिल करवाया। 

केसकी व सिरी साहिब उतारने के जुर्म की धारा नहीं दर्ज की केस में : पीड़िता
पीड़िता इन्द्रजीत कौर खालसा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने मेरी केसकी व सिरी साहिब उतारने के जुर्म की धारा दर्ज किए केस में नहीं लगाई एवं न ही पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी उनके परिवार को जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। 

इन्द्रजीत कौर द्वारा लगाए सभी आरोप बेबुनियाद : बलविन्द्र सिंह
दूसरी तरफ बलविन्द्र सिंह पुत्र गुरबचन सिंह निवासी मोखे ने इन्द्रजीत कौर द्वारा लगाए सभी आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News