विश्व प्रसिद्ध अंग्रेजी निबंध पुस्तक प्रो. बडूंगर द्वारा रिलीज

punjabkesari.in Saturday, Oct 14, 2017 - 11:55 PM (IST)

पटियाला(जोसन): शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान प्रो. कृपाल सिंह बडूंगर ने शिरोमणि साहित्यकार प्रो. अच्छरू सिंह द्वारा लिखी 65वीं पुस्तक ‘विश्व प्रसिद्ध अंग्रेजी निबंध’ रिलीज की। उन्होंने कहा कि उनको अपने यूनिवर्सिटी समय के मित्र की यह किताब रिलीज करके बहुत खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रो. अच्छरू सिंह ने पंजाबी मातृभाषा की सेवा में जो कार्य किया है वह बेमिसाल है। 

प्रो. अच्छरू सिंह ने बताया कि वह अब तक 65 पुस्तकें लिख चुके हैं और हर निबंध में से पाठकों को कुछ-न-कुछ जरूर सीखने को मिलेगा। डा. परमवीर सिंह और डा. गुरनायब सिंह ने अपने विचार प्रकट करते हुए यह बात सांझी की है कि किसी भी विदेशी संस्कृति को अपनी भाषा में अनुवाद करना बहुत मुश्किल कार्य होता है परंतु लेखक ने जिस कुशलता के साथ कार्य किया है वह बधाई के हकदार हैं। डा. धर्मिन्द्र सिंह उभ्भा ने बताया कि उनके पिता प्रो. अच्छरू सिंह जिस शिद्दत के साथ पंजाबी मां-बोली की सेवा में लगे हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News