मालेरकोटला विधानसभा हलका-विधायिका फरजाना आलम का रिपोर्ट कार्ड

punjabkesari.in Thursday, Dec 29, 2016 - 04:07 PM (IST)

विधायका का दावा
श्रीमती फरजाना आलम का कहना है कि उन्होंने अपने मौजूदा कार्यकाल दौरान मालेरकोटला हलके के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के सर्वपक्षीय विकास के लिए करीब 200 करोड़ रूपए खर्च किए है। शहर में फलाई ओवर (रेलवे पुल), इस्लामिया गल्र्ज कॉलेज, हजरत हलीमा अस्पताल, बनाने के अलावा दो इस्लामीया स्कूलों की पढ़ाई का ढांचा माडल स्कूल के स्तर का करवाया, लड़कों के सरकारी स्कूल को सीनियर सेकेंडरी स्कूल की मान्यता और लड़कियों के सरकारी स्कूल में विज्ञान गरूप चालू करवाया। संदौड़ मार्किट कमेटी होंद में लाई। हलके हजारों लोगों को पैंशन और नीले कार्ड की सुविधा मुहैया करवाई। पीने वाले साफ पानी, सिवरेज जैसी अन्य जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए मालेरकोटला को विकास -प्रमुख अमृता स्कीम में शामिल करवाया। इलाका निवासियों को उच्च दर्जो की शैक्षिक, सेहत और जिंदगी की ओर प्राथमिक सहूलियतें मुहैया करवाने के लिए करोड़ों रुपए की लागत से कई प्रोजेक्ट पूरे किए।


वायदे जो नहीं हुए पूरे
-फोकल प्वाइंट बनाना
-बाइपास बनाना,
अलग ट्रांसपोर्ट एरिया बनाना
-मैडीकल कालेज बनाना,
-अमृत स्कीम अधीन सीवरेज लाइनें डालने का कार्य


इलाके की अधूरी मांगें
-सब्जियों की स्टोरेज के लिए सरकारी पैक हाऊस बनाना
-बड़ी इंडस्ट्री   
-रोजगार के प्रबंध
-धार्मिक और शैक्षणिक स्थानों नजदीक कूड़े के डंप खत्म करना
-मालेरकोटला को जिला बनाना आदि मांगें जिनकी ओर ध्यान नहीं दिया गया


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News