पंजाब: खेमकरन सीमा के पास BSF ने चार तस्करों को मार गिराया

punjabkesari.in Monday, Feb 08, 2016 - 10:17 AM (IST)

फिरोजपुर (कुमार): फिरोजपुर के सैक्टर में भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय बार्डर बीएसएफ की 191 बटालियन ने कमांडिंग अफसर डॉक्टर वाई.पी.सिंह के नेतृत्व में बी.ओ.पी मेंहदीपुर बेस के एशिया में दो पाकिस्तानी और दो भारतीय तस्करों को मार गिराया। तस्करों से 10 पैकेट हेरोइन और 2 पिस्तौल बरामद किए गए है। यह जानकारी देते हुए अनिल पालीवाल आईयजी फ्रंटीयर पंजाब और आर.के.थापा डी.आई.जी फिरोजपुर ने बताया कि बार्डर पर बीएसएफ जवानों और तस्करों के बीच करीब 25 मिनट तक फायरिंग चलती रही जिसमें चारों तस्कर मारे गए।

उन्होंने बताया कि काफी समय से गुप्त सूचना मिल रही थी कि तस्कर नशीले पदार्थ और हथियारों की तस्करी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आज सुबह 4.40 पर जवानों ने फैसिंग के पास संदिग्ध गतिविधियां और व्यक्तियों के देखा तो उन्हें शक हुआ इस पर जवानों ने जब तस्करों को बुलाया तो उन्होंने जवानों पर फायरिंग करनी शुरू क दी। जवाबी कार्रवई में जवानों ने तस्करों को मार गिराया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News