घोड़ा ट्राला की लापरवाही से छोटे हाथी के चालक की मौत

punjabkesari.in Monday, Jun 11, 2018 - 10:42 AM (IST)

तरनतारन  (रमन) : थाना चोहला साहिब पुलिस ने घोड़ा ट्राला के चालक की लापरवाही से छोटे हाथी के चालक की मौत होने पर 1 व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज

 

पुलिस को दी शिकायत में चरनजीत मोंगा पुत्र अशोक करन दास निवासी मक्खू ने बताया कि वह और उसका भाई तरसेम मोंगा अपने छोटे हाथी (मार्का 407) पर सवार होकर अमृतसर मंडी से आ रहे थे। जब गांव नत्थूपुर नजदीक पहुंचे तो गाड़ी के आगे एक घोड़ा ट्राला (बड़ा ट्रक) जा रहा था, जिसके ड्राइवर ने एकाएक ब्रेक लगा दी। ऐसे में घोड़ा ट्राला को बचाने लिए तरसेम मोंगा ने गाड़ी की ब्रेक लगाई तो पीछे से आ रहे एक अन्य वाहन ने छोटे हाथी को टक्कर मार दी, जिससे छोटेहाथी का चालक घायल हो गया। उसे इलाज लिए मक्खू के अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई। इस संबंध में ए.एस.आई. बलदेव राज ने बताया कि घोड़ा ट्राला के चालक किशन सिंह पुत्र करनैल सिंह निवासी भौखड़ा जिला बङ्क्षठडा के खिलाफ केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Punjab Kesari