रैस्क्यू ऑप्रेशन के तहत मलेशिया वापस भेजे 179 यात्री

punjabkesari.in Tuesday, Mar 31, 2020 - 10:32 AM (IST)

अमृतसर(इन्द्रजीत): अंतर्राष्ट्रीय श्री गुरु रामदास एयरपोर्ट पर आज भारत से विशेष रैस्क्यू ऑप्रेशन के तहत 179 यात्री मलेशिया वापस भेजे गए, जो वहीं के रहने वाले थे और मूल तौर पर भारतीय थे और मलेशिया से भारत में टूरिस्ट के तौर पर  आए हुए थे पर कफ्र्यू के कारण वापस नहीं जा पा रहे थे।

मिलिंदो एयरलाइंस की एक विशेष उड़ान से इन यात्रियों को आज बाद दोपहर मलेशिया के कुआलालंपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना किया गया। इन यात्रियों में 168 यात्री मलेशिया के स्थाई नागरिक थे, जबकि 11 लोगों के पास भारतीय पासपोर्ट थे, लेकिन वे वहां पर स्थाई तौर पर रह रहे हैं। मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर एयरपोर्ट से दोपहर 1.30 बजे पर अमृतसर पहुंची उड़ान को दोबारा 2.45 बजे वापस रवाना किया गया। अमृतसर एयरपोर्ट पर मलेशियाई यात्रियों के लिए व्यापक सुरक्षा और मैडीकल प्रबंध थे और पार्किंग स्टैंड पर वाहनों को डिस्टैंस बनाकर लगाया गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News