अलग-अलग हादसों में तेज रफ्तार गाडियों ने 2 को कुचला, मौत

punjabkesari.in Tuesday, Sep 11, 2018 - 11:18 AM (IST)

अमृतसर(संजीव): तेज रफ्तार बस चालक द्वारा साइकिल सवार को बुरी तरह से कुचलने पर उसकी मौत हो जाने के मामले में थाना ब्यास की पुलिस ने अज्ञात बस चालक के विरुद्ध केस दर्ज किया है। धर्म सिंह ने बताया कि वह अपने भाई दलबीर सिंह के साथ अपने-अपने मोटरसाइकिल पर सवार हो जा रहे थे। जैसे ही वह गांव मध के समीप पहुंचे, पीछे से आई तेज रफ्तार बस (नंबर पी.बी.08 सी.एच. 8535) के चालक ने उसके भाई को बुरी तरह से कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल हुए दिलबाग सिंह ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती बस चालक फरार हो चुका था। पुलिस ने केस दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा दिया। 

वहीं तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी के चालक ने मोटरसाइकिल सवार वृद्ध दम्पति को कुचलने पर हुई महिला की मौत के मामले में थाना मजीठा की पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध केस दर्ज किया है। सोनू निवासी नाग नवें ने बताया कि वह अपने माता-पिता के साथ अपनी बहन से मिलने के लिए गए हुए थे। आज सुबह करीब 7:30 बजे उसके माता-पिता अपने मोटरसाइकिल और वह उनके पीछे अपने मोटरसाइकिल पर गांव को लौट रहे थे। नवें नाग के समीप बोलेरे गाड़ी के चालक ने बड़ी लापरवाही से उसके माता-पिता में टक्कर मार दी और फरार हो गया। वह घायल अवस्था में अपने माता-पिता को उपचार के लिए गुरु नानक देव अस्पताल लेकर आया जहां उसकी माता की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात बोलेरो चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा दिया।

swetha