4.53 लाख की ड्रग मनी सहित 2 तस्कर गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Jun 02, 2020 - 12:02 PM (IST)

अमृतसर (संजीव): सी.आई.ए. स्टाफ की पुलिस ने आज एक ऑप्रेशन के दौरान हैरोइन व नशीली गोलियों की तस्करी करने वाले मुनीश कुमार निवासी झब्बाल रोड व उसके साथी करण कुमार निवासी गिलवाली गेट को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 50 ग्राम हैरोइन, 1020 नशीली गोलियां, 32 बोर की एक पिस्तौल, वेब मैग्जीन, एक वरना गाड़ी व 4.53 लाख रुपए की ड्रग मनी रिकवर की।

पुलिस ने उक्त दोनों तस्करों के विरुद्ध केस दर्ज कर उन्हें माननीय अदालत के निर्देशों पर जांच के लिए पुलिस रिमांड पर ले लिया है। इस संबंध में सी.आई.ए. स्टाफ के इंचार्ज इंस्पैक्टर सुखविंद्र सिंह रंधावा ने बताया कि पुलिस को इनपुट थी कि लंबे समय से उक्त दोनों आरोपी हैरोइन व नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहे हैं, जिस पर आज नाकाबंदी कर दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया गया। पहले तो पुलिस पार्टी को देख दोनों तस्कर अपनी वरना गाड़ी में भागने की फिराक में थे, जबकि पुलिस ने पूरी सतर्कता से घेरा डाल उनकी कार को दबोच लिया गिरफ्तार किया गया। मनीष कुमार कुख्यात अपराधी है, जिसके विरुद्ध अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं।

आरोपी के विरुद्ध दर्ज मामले
थाना शाहकोट जालंधर में एन.डी.पी.एस. एक्ट के अधीन केस दर्ज।
थाना जी.आर.पी. अमृतसर में चोरी का मामला दर्ज।
थाना सिविल लाइन बटाला में आरोपी के विरुद्ध एन.डी.पी.एस. एक्ट का मामला दर्ज।
थाना दीनानगर गुरदासपुर में आरोपी के विरुद्ध एन.डी.पी.एस. एक्ट के अधीन केस दर्ज।
थाना सी डिवीजन आरोपी के विरुद्ध एन.डी.पी.एस. एक्ट के अधीन केस दर्ज है।
उक्त सभी मामलों में आरोपी पुलिस को वांछित चल रहा था जिस से गहन पूछताछ हो रही है।

Vatika