बी.आर.टी.सी. ट्रैक पर बेकाबू हुई कार ने इस तरह मचाई तबाही

punjabkesari.in Wednesday, Oct 03, 2018 - 03:11 PM (IST)

अमृतसर(संजीव): वाघा सीमा की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने थाना कैंटोनमैंट के बाहर एक एक्टिवा सवार युवती को अपनी लपेट में ले बुरी तरह से कुचल दिया।

चालक कार को बी.आर.टी.सी. ट्रैक में चला रहा था। टक्कर के बाद कार इस कदर बेकाबू हो हुई कि बी.आर.टी.सी. की ग्रिलों को तोड़ती हुई सड़क पर उतर गई जहां उसने 2 राहगीरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के दौरान एक्टिवा सवार युवती और दोनों राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जब तक पुलिस मौके पर पहुंच चालक को गिरफ्तार कर पाती वह फरार हो चुका था। घटना की जानकारी मिलते ही ए.डी.सी.पी. लखबीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कानूनी प्रक्रिया शुरू करवाई।

क्या कहना है ए.डी.सी.पी. का?
ए.डी.सी.पी. लखबीर सिंह का कहना है कि तीनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती करवा दिया गया है, जबकि दूसरी ओर कार को कब्जे में ले फरार हुए उसके चालक की पहचान की जा रही है।

swetha