मेडिकल शिक्षा की डायरेक्टर डा. सुजाता शर्मा के सेवाकाल में 3 महीने की बढ़ोतरी

punjabkesari.in Tuesday, Aug 31, 2021 - 06:55 PM (IST)

अमृतसर (दलजीत शर्मा): पंजाब सरकार ने मेडिकल शिक्षा एवं खोज विभाग की डायरेक्टर डा. सुजाता शर्मा के सेवाकाल में 3 महीने की बढ़ोतरी कर दी है। डॉ शर्मा अब 30 नवंबर 2021 तक पद पर बनी रहेंगी। 31 अगस्त को डॉक्टर सुजाता की सेवानिवृत्ति थी सरकार द्वारा इस संबंध में पत्र भी जारी कर दिया गया है। विभाग के सचिव आलोक शेखर द्वारा जारी पत्र के अनुसार डॉक्टर सुजाता शर्मा के सेवाकाल में वृद्धि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की मंजूरी के बाद ही की गई है।

तीन महीने का कार्यकाल बढ़ने के बाद अब वे डायरेक्टर के रूप में ही सेवाएं देंगी। बता दें कि डा. सुजाता शर्मा अमृतसर सरकारी मेडिकल कालेज की प्रिंसिपल, गुरुनानक देव अस्पताल की मेडिकल सुपरिंटेंडेंट व गायनी विभाग की मुखी के रूप में सेवाएं दे चुकी हैं। विभाग ने उनकी बेहतरीन सेवाओं को देखते हुए डेढ़ वर्ष पूर्व उन्हें डायरेक्टर मनोनीत किया था। कोरोना महामारी में भी डॉ शर्मा अच्छा काम कर चुकी हैं। मेडिकल कॉलेज अमृतसर तथा गुरु नानक देव अस्पताल में प्रशंसनीय सेवाओं के कारण उन्हें कई बार सम्मानित किया जा चुका है।

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News