भारत से दोहा वापस भेजे 361 कनाडा के टोरंटो के यात्री

punjabkesari.in Friday, May 22, 2020 - 01:49 PM (IST)

अमृतसर(इन्द्रजीत): भारत से विदेशी यात्रियों को उनके स्वदेश भेजने का सिलसिला निरंतर जारी रहा है, इसी क्रम में पिछले 10 दिन से लगातार अमृतसर से कतर देश के दोहा एयरपोर्ट पर बराबर उड़ाने जा रही है। इसी क्रम में आज अंतिम उड़ान है, जिसे भारत से दोहा भेजा जा रहा है। इन उड़ानों में लगभग 3600 के  करीब यात्री जा चुके हैं। अभी आने वाले 10 दिनों के बीच कतर जाने वाली उड़ान का कोई शेडूल नहीं प्राप्त हो सका।अंतर्राष्ट्रीय श्री गुरु रामदास एयरपोर्ट पर आज 361 यात्री कतर देश के दोहा एयरपोर्ट के लिए रवाना किए गए। यह उड़ान संख्या 7482 गुरुवार की रात 8 बजे अमृतसर से रवाना हुई। दोहा एयरपोर्ट पर लैंड करने के उपरांत इन यात्रियों को कनाडा के टोरंटो एयरपोर्ट की तरफ रवाना किया जाएगा। इसके लिए एयर कनाडा एयरलाइंस का विमान सर्विस में होगा।

मलेशिया से वापस आएंगे 96 भारतीय नागरिक
 विदेशों से भारतीय नागरिक आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इसमें पहले भी दो उड़ानें भारतीय यात्रियों की आ चुकी है और इसमें अब तेजी आने लगी है। आज रात 12 बजे के अनुमानित समय पर मलेशिया से 96 यात्रियों की उड़ान संख्या ए.आई.-1329 अमृतसर अंतर्राष्ट्रीय श्री गुरु रामदास एयरपोर्ट पर पहुंचेगी। इस संबंध में एयरपोर्ट प्रबंधन  जिलाधीश अमृतसर की तरफ से भारी इंतजाम किए गए हैं और किसी भी बाहरी व्यक्ति को उन्हें रिसीव करने के लिए एयरपोर्ट परिसर के अंदर नहीं जाने दिया जाएगा। सूचना है कि जिलाधीश अमृतसर शिव दुलार सिंह ढिल्लों आने वाले यात्रियों को कोरंटाइन करने के लिए हैल्थ विभाग की टीमों को आवश्यक निर्देश जारी कर चुके हैं, ताकि आने वाले यात्रियों को न तो किसी किस्म की परेशानी हो और न ही किसी सोशल डिस्टैंस का उल्लंघन हो।

Vatika