दीवाली के 4 दिन बाद भी अमृतसर का AQI 300 के पार

punjabkesari.in Friday, Nov 01, 2019 - 11:42 AM (IST)

अमृतसर(नीरज): दीवाली के 4 दिन बीत जाने के बाद भी पटाखों व पराली से निकलने वाले धुएं से पैदा हुई स्मॉग की चादर हवा में नजर आ रही है और ए.क्यू.आई. भी 300 के पार चल रहा है। भगतांवाला डम्प के इलाके में तो कूड़े को आग लगने के कारण ए.क्यू.आई. 500 के पार चल रहा है और तरनतारन रोड सहित सुल्तानविंड रोड में भी स्मॉग छाई हुई है। रात के समय में तो विजीबिलिटी 30 प्रतिशत तक कम हो चुकी है जो दुर्घटनाओं का सबब बन रही है। 

जानकारों की मानें तो बारिश होने  के बाद ही स्मॉग खत्म हो सकती है ,लेकिन बारिश के अभी तक कोई  आसार नजर नहीं आ रहे हैं।    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News